• जिला गजेटियर के अनुसार, दरभंगा सन (1325 – 1525 ईस्वी) तक ओनवाड़ा शासको के अन्दर था।
  • कुछ अस्थिरता की अस्थायी अवधि के बाद, दरभंगा ओइनवाड़ा के नियंत्रण में आया, जिन्हें कामेश्वर ठाकुर या सुगौना वंश के नाम से भी जाना जाता है।
  • समस्तीपुर 1972 में दरभंगा जिले से विभाजित होने के बाद एक जिला बन गया।