• ब्रिटिश काल के दौरान, क्षेत्र जहां श्री फोर्ब्स का बंगला स्थित था, उसे “आवासीय क्षेत्र” कहा जाता था, जो कि लोगों को आर एरिया में संक्षिप्त किया गया था। समय के साथ आर एरिया उच्चारण से अररिया जिला का नाम का अधिग्रहण हुआ ।
  • 1964 में तत्कालीन पूर्णिया जिला का वर्तमान समय के जिला का क्षेत्र अररिया उपखंड बन गया। अररिया जिला जनवरी 1990 में पूर्णिया प्रमंडल के तहत प्रशासनिक जिला बना ।
  • अररिया गंगा डोल्फ़िन का प्राकृतिक आवास है। अररिया गंगा के डॉल्फिन (दक्षिण एशियाई नदी डॉल्फिन) की स्थानीय नदियों में पाए जाते हैं।
  • अररिया जिला की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर करती है। इस जिला का मुख्य कृषि उत्पादन धान, मक्का और जूट हैं।